14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगड़ाटोली में नरसिंग जतरा का आयोजन

तसवीर सुनील देंगेसंवाददातारांची : नगड़ाटोली स्थित जतरा स्थल में शुक्रवार को नरसिंग जतरा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मंगरू पाहन ने रंगुआ व चरका मुर्गी की बलि एवं जतरा मैदान की पूजा के साथ की. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सामुदायिक भवन नगड़ाटोली, आदिवासी स्वयंसेवक समिति, पाहनकोचा एवं न्यू नगराटोली […]

तसवीर सुनील देंगेसंवाददातारांची : नगड़ाटोली स्थित जतरा स्थल में शुक्रवार को नरसिंग जतरा का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मंगरू पाहन ने रंगुआ व चरका मुर्गी की बलि एवं जतरा मैदान की पूजा के साथ की. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सामुदायिक भवन नगड़ाटोली, आदिवासी स्वयंसेवक समिति, पाहनकोचा एवं न्यू नगराटोली के सदस्य सरना झंडा, मांदर तथा नगाड़े के साथ जतरा स्थल पर प्रस्तुति दी. ऊंचा नीचा पहाड़ पर्वत…सहित अन्य नागपुरी गीतों पर देर तक सामूहिक नृत्य का दौर चला. परंपरा का निर्वहन करने का माध्यम है जतराइससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि जतरा के माध्यम से हमलोग अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. जतरा स्थल पर झांकी भी लगायी गयी थी. झांकी में सामूहिक नृत्य को प्रदर्शित किया गया था. मैदान के चारों ओर धुसका, गुलगुला, चाट फुचके की दुकानें सजी थीं. ईख एवं अन्य चीजें भी बिक रही थीं. जतरा को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल लकड़ा, उपाध्यक्ष मुन्ना लकडा़, सचिव राहुल लकड़ा, कोषाध्यक्ष आशिष लकड़ा सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें