एजेंसियां, नयी दिल्लीलोकसभा चुनावों में 2जी स्पेक्ट्रम और कोलब्लॉक घोटाले का नारे के रूप में इस्तेमाल कर सत्ता में आयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री अरु ण जेटली ने कैग ने ही नसीहत दे डाली है. जेटली ने कहा कि कैग को अपनी ऑडिट रिपोर्ट के जरिये सनसनी फैलाने या हेडलाइन बनने से बचना चाहिए. वित्त मंत्री के बयान को मोदी सरकार के बदले रवैये के बतौर देखा जा रहा है.यूपीए सरकार के वक्त भाजपा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, कॉमनवेल्थ खेल और कोलब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर काफी हंगामा किया था. कैग द्वारा बताये गये अनुमानित नुकसान को आधार बना कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा भी मांगा गया. 2जी और कोल ब्लॉक पर कैग के आंकड़ों को लेकर कई बार संसद की कार्यवाही ठप की गयी.जेटली की नसीहत कैग के सालाना सम्मेलन में वित्त मंत्री अरु ण जेटली ने कहा कि कैग को तथ्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए क्योंकि वह पहले से लिये गये निर्णयों की समीक्षा कर रहा होता है. उसे यह पता लगाना होता है कि क्या उचित प्रक्रि याओं का पालन किया गया. उसे सनसनी नहीं फैलानी चाहिए. उसे अपनी ऑडिट रिपोर्ट के जरिये हेडलाइन बनने से बचना चाहिए.उन्होंने कहा कि एक लेखा परीक्षक को सक्रि य लेखा परीक्षक होना चाहिए, लेकिन सक्रि यता और संयम हमेशा से एक ही सिक्के के दो पहलू रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि लेखा परीक्षक फैसलागत प्रक्रि या की समीक्षा करते हैं और उन्हें किसी भी प्रक्रि या में भाई-भतीजावाद को खत्म करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक लेखा परीक्षक को गलत निर्णय और भ्रष्ट फैसले के बीच अंतर करने में सक्षम होना चाहिए. यूपीए सरकार की हुई थी फजीहत 2जी स्पेक्ट्रम और कोल ब्लॉक का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसकी देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी है क्योंकि सौदे रद्द कर दिये गये हैं और अब पावर सेक्टर को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोल ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार और कांग्रेस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. उल्लेखनीय है कि जेटली से पहले सोमवार को लोकलेखा समिति के चेयरमैन और कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने भी कैग को काल्पनिक नुकसान के खगोलीय आंकड़े पेश करने से बचने को कहा था.
BREAKING NEWS
बदल गये दिन, कैग को ही नसीहत देने लगी सरकार
एजेंसियां, नयी दिल्लीलोकसभा चुनावों में 2जी स्पेक्ट्रम और कोलब्लॉक घोटाले का नारे के रूप में इस्तेमाल कर सत्ता में आयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री अरु ण जेटली ने कैग ने ही नसीहत दे डाली है. जेटली ने कहा कि कैग को अपनी ऑडिट रिपोर्ट के जरिये सनसनी फैलाने या हेडलाइन बनने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement