10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने झामुमो का विकल्प सुझाया, कांग्रेस हुई र् चार्ज

– बाबूलाल के दूत बन प्रदीप यादव और प्रवीण सिंह दिल्ली गये- कांग्रेस-राजद-झाविमो गंठबंधन का प्रयासवरीय संवाददातारंांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बावजूद विभिन्न दलों के बीच गंठबंधन की चर्चा किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पायी है. कांग्रेस व झामुमो गंठबंधन के फंसे पेंच में राजद ने […]

– बाबूलाल के दूत बन प्रदीप यादव और प्रवीण सिंह दिल्ली गये- कांग्रेस-राजद-झाविमो गंठबंधन का प्रयासवरीय संवाददातारंांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बावजूद विभिन्न दलों के बीच गंठबंधन की चर्चा किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पायी है. कांग्रेस व झामुमो गंठबंधन के फंसे पेंच में राजद ने नया पासा फेंक दिया है. राजद के नेता झाविमो से गंठबंधन करने के इच्छुक हंै. राजद में बड़ी बेसब्री से कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में पड़ रही दरार के गहरे होने का इंतजार हो रहा है. राजद ने झाविमो के साथ एलायंस की पहल कर कांग्रेस को गंठबंधन का नया विकल्प दे दिया है. राजद के बुलावे पर बाबूलाल मरांडी के दो दूत प्रदीप यादव और प्रवीण सिंह दिल्ली गये हैं. उधर, कांग्रेस और झामुमो के गंठबंधन में गतिरोध जारी है. संताल और कोल्हान की सीटों पर दोनों में तालमेल नहीं बन रहा है. संताल में नहीं लड़ने पर कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. आलमगीर आलम जैसे वरिष्ठ नेता की सीट कांग्रेस के हाथ से चली जायेगी. दूसरी तरफ, संताल को अपना बेस मानने वाली झामुमो वहां सीट छोड़ना नहीं चाहती. कोल्हान क्षेत्र में गंठबंधन पर भी दोनों दलों में बात नहीं बन रही है. ऐसे में राजद ने कांग्रेस को नया रास्ता सुझाया है. प्रदीप ने की थी प्लानिंग राजद के साथ गंठबंधन को लेकर झाविमो की ओर से पहले ही प्लानिंग कर दी गयी थी. झाविमो के प्रदीप यादव पिछले दिनों लालू प्रसाद से मिलने अस्पताल गये थे. राजद की अन्नपूर्णा देवी भी लगातार प्रदीप यादव के टच में थी. उसी समय से प्रदीप यादव कांग्रेस-राजद के साथ गंठबंधन की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस-झामुमो में सीटों के बंटवारे पर बढ़ रही तकरार से उनकी कोशिशों को बल मिला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी की बात-चीत के बाद अचानक ही प्रदीप यादव और प्रवीण सिंह झाविमो की तरफ से दिल्ली भेजे गये. वहां वे कांग्रेस और राजद के नेताओं से संभावित गंठबंधन पर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें