रांची: रांची विश्वविद्यालय में कॉलेजों व पीजी विभागों में अवस्थित लाइब्रेरी को आधुनिक बनाया जायेगा. इसके तहत सभी लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के बैठने, पीने के पानी सहित किताबों के रखरखाव, कंप्यूटरीकरण आदि के इंतजाम किये जायेंगे. राज्य सरकार ने रांची विवि को इसके लिए 50 लाख रुपये उपलब्ध कराये हैं. सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में लाइब्रेरी कमेटी की बैठक हुई.
बैठक में लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण के लिए प्रत्येक अंगीभूत कॉलेज को 50-50 हजार रुपये और प्रत्येक पीजी विभाग के लिए 75-75 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया. जबकि सेंट्रल लाइब्रेरी (केंद्रीय पुस्तकालय) के आधुनिकीकरण के लिए 22 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि कॉलेजों व विभागों में सामान की खरीद के लिए सीसीडीसी पहले सभी जगहों से प्रस्ताव मंगायेंगे. इसके बाद केंद्रीयकृत तरीके से सामानों की खरीदारी की जायेगी.
जानकारी के अनुसार रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार से केंद्रीय पुस्तकालय के विकास व आधुनिकीकरण के लिए राशि की मांग की थी. सरकार ने 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी, लेकिन उसे विवि के पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण करने की बात लिख दी. साथ ही सरकार ने यह भी शर्त रखी कि राशि का डायवर्सन नहीं किया जाये.
सरकार के इस निर्देश के कारण ही विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रीय पुस्तकालय सहित कॉलेजों व पीजी विभागों को राशि उपलब्ध करायी. बैठक में प्रतिकुलपति, सीसीडीसी सहित सभी डीन व अन्य सदस्य उपस्थित थे.