10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

फोटो–विमलदेव सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में लगायी गयी सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी संवाददाता, रांचीसुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में मंगलवार को सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने मॉडल के माध्यम से भारत की भौगौलिक, ऐतिहासिक एवं नागरिक शास्त्र से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की. बच्चों ने टूरिज्म, दुर्गा पूजा, पर्यावरण संबंधी मॉडलों के जरिये से अपने ज्ञान एवं […]

फोटो–विमलदेव सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में लगायी गयी सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी संवाददाता, रांचीसुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में मंगलवार को सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने मॉडल के माध्यम से भारत की भौगौलिक, ऐतिहासिक एवं नागरिक शास्त्र से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की. बच्चों ने टूरिज्म, दुर्गा पूजा, पर्यावरण संबंधी मॉडलों के जरिये से अपने ज्ञान एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में कुल 67 मॉडल प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि के रूप में केराली स्कूल के प्राचार्य राजन वर्गीज ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है.ये मॉडल रहे आकर्षण के केंद्रबुर्ज खलीफा, लंदन ओलंपिक, सोमनाथ मंदिर, ताजमहल, अजमेर शरीफ एवं स्मार्ट सिटी के प्रारूप बनाये. बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन ऑर्मी स्कूल के प्राचार्य अभय सिंह, ऑक्सफोर्ड स्कूल की शिक्षिका तमिल सिल्वी एवं आर्मी स्कूल की शिक्षिका शहनाज द्वारा किया गया. ये रहे विजयी इतिहास गोल गुंबज प्रथम, इंपैक्ट ऑॅफ सिल्क रूट द्वितीय एवं अजमेर सरीफ व लीजेंड ऑफ इंडिया तृतीयराजनीति शस्त्रकोलकाता दुर्गा पूजा प्रथम, सेलुलर जेल द्वितीय एवं माउंट मैरी चर्च तृतीयभूगोल ट्रेड ऑफ टूरिज्म ऑफ राजस्थान प्रथम, आरएमसीएच फैसिलिटी द्वितीय एवं सिलिकन वैली व इको टूरिज्म तृतीयअर्थशास्त्रलंदन ओलिंपिक प्रथम, यूएइ द्वितीय एवं टूरिज्म गॉड क्रियेट रेवन्यू तृतीयपीपीटी मेडिकल टूरिज्म प्रथम, इको टूरिज्म द्वितीय एव विजा पॉलिसी व ट्रेड टूरिज्म तृतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें