9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा दुकान को बंद कराया गया

बानो (सिमडेगा). प्रखंड के कुरुचडेगा में एथ्रेंक्स मरीज की पुष्टि के बाद प्रशासन द्वारा 144 लागू कर दिया गया है.प्रशासन ने बानो में मुर्गा ,खस्सी के खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मंुडरी नें आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक बानो प्रखंड में मीट, […]

बानो (सिमडेगा). प्रखंड के कुरुचडेगा में एथ्रेंक्स मरीज की पुष्टि के बाद प्रशासन द्वारा 144 लागू कर दिया गया है.प्रशासन ने बानो में मुर्गा ,खस्सी के खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मंुडरी नें आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक बानो प्रखंड में मीट, मुर्गा का खरीद बिक्री बंद रहेगा. प्रशासन द्वारा बानो चौक तथा आस पास के मुर्गा दुकान को बंद करा दिया गया है. बीडीओ नें प्रखंड के लोंगो को एहतिहात के तौर पर मीट व मुर्गा नहीं खाने की हिदयात दी है.टीकाकरण के लिए टीम गठितबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के कुरुचडेगा में पशुपालन विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार पशुओं के टीकाकरण के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा कुरुचडेगा गांव में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके अलावा प्रभावित गांव के बगल गांव केतुंगा, बिरता, जलडेगा,बुजगा व कोनसोदे में पशुओं की टीकाकरण किया जायेगा.कोनसोदे पंचायत में टीकाकरण खत्म होने के बाद प्रखंड के सभी पंचायतों में पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा.मरीजों का हो रहा इलाजबानो(सिमडेगा). सदर अस्पताल सिमडेगा से भागे एथ्रेंक्स मरीजों का इलाज गांव में किया जा रहा है.गांव के ही एक सामुदायिक भवन में पीडि़त मरीजों को रखा गया है. वहीं उनका इलाज किया जा रहा है.प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मंुडरी नें बताया कि सदर सिमडेगा अस्पताल से भागे व डिस्चार्ज मरीजों को सामुदायिक भवन में अलग से रख कर इलाज किया जा रहा है. प्रतिदिन बानो व सिमडेगा के अलावा दिल्ली से आयी टीम द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें