14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका विस क्षेत्र के प्रत्याशी महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में भरेंगे नामांकन परचा

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया है निर्देश प्रतिनिधि, गारू/महुआड़ांड़मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अब महुआड़ांड़ अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन परचा भरेंगे. इसके लिए रिटर्निंग अफसर (आरओ) एसडीओ जगबंधु महथा को बनाया गया है. इसके अलावा सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) गारू बीडीओ अरविंद कुमार लाल, बरवाडीह बीडीओ संजय कुमार एवं महुआड़ांड़ के सीओ सुमंत कुमार […]

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया है निर्देश प्रतिनिधि, गारू/महुआड़ांड़मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अब महुआड़ांड़ अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन परचा भरेंगे. इसके लिए रिटर्निंग अफसर (आरओ) एसडीओ जगबंधु महथा को बनाया गया है. इसके अलावा सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) गारू बीडीओ अरविंद कुमार लाल, बरवाडीह बीडीओ संजय कुमार एवं महुआड़ांड़ के सीओ सुमंत कुमार स्वांसी बनाये गये हैं. मनिका के सीओ कमल किशोर सिंह मजिस्ट्रेट बनाये गये है. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने महुआड़ांड एसडीओ कार्यालय में ही मनिका विस क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन परचा खरीदने व दाखिल करने का निर्देश जारी किया है. इससे पहले मनिका एवं लातेहार विस क्षेत्र के प्रत्याशी लातेहार एसडीओ सह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल करते थे. एसडीओ सह आरओ श्री महथा एवं बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने बताया कि प्रत्याशी नामांकन परचा पांच नवंबर को तीन बजे तक भर सकेंगे. मंगलवार को पहले दिन एक भी परचा दाखिल नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें