फोटो….राज वर्मा….देंगे एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ रांची शहर के 48 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा एसएससी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा आयोजित की गयी थी. इसमें सामान्य ज्ञान के पेपर ने अभ्यर्थियों को उलझाया. इसमें साइंस से जुड़े प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही. इकोनॉमी टर्म के सवालों को लेकर भी विद्यार्थी परेशान रहे. हालांकि गणित के सवालों ने विद्यार्थियों को राहत दी. उन्होंने कहा कि एसएससी की परीक्षा में गणित महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस बार कॉमर्शियल गणित ज्यादा पूछे गये थे. अलजेब्रा से भी सवाल रहे. ओवरऑल तैयारी करने वालों के लिए परीक्षा में पूछे गये सवाल स्टैंडर्ड थे. जनवरी में आयी थी वेकेंसीसंयुक्त स्नातक स्तरीय इस परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी में आये थे. लगभग 25 हजार पदों पर बहाली के लिए हुई इस परीक्षा के माध्यम से सभी केंद्रीय मंत्रालयों के कार्यालय में बहाली होनी है. परीक्षा दो पाली में संपन्न हुई. पहले चरण की परीक्षा 19 अक्तूबर को ली गयी थी. परीक्षा के लिए 16 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. साथ ही 48 केंद्रों के लिए 48 दंडाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. ट्रेनों व बसों में हुई भीड़दो पाली में परीक्षा होने के बाद भी बसों व ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी. दो से चार बजे की परीक्षा खत्म होने के बाद रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा जानेवाली बसों के अलावा रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस, इंटरसिटी, हटिया-पटना के अलावा रांची-वाराणसी में भीड़ रही.
BREAKING NEWS
जीएस ने उलझाया, गणित ने दी राहत
फोटो….राज वर्मा….देंगे एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ रांची शहर के 48 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा रविवार को हुई. परीक्षा एसएससी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता द्वारा आयोजित की गयी थी. इसमें सामान्य ज्ञान के पेपर ने अभ्यर्थियों को उलझाया. इसमें साइंस से जुड़े प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement