14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोम फिल्म महोत्सव में ‘हैदर’ को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड

रोम. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को नौवें रोम फिल्म महोत्सव की विश्व श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड दिया गया है. ‘हैदर’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है. कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और केके मेनन ने मुख्य किरदार निभाये हैं. भारद्वाज के […]

रोम. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को नौवें रोम फिल्म महोत्सव की विश्व श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड दिया गया है. ‘हैदर’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है. कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और केके मेनन ने मुख्य किरदार निभाये हैं. भारद्वाज के साथ महोत्सव मंे शामिल हुए शाहिद ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.33 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी और भारद्वाज की एक तसवीर के साथ लिखा, पहला महोत्सव, पहली जीत. शानदार… वाह! रोम फिल्म महोत्सव की मुख्य श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड. हैदर के रूप में किसी भारतीय फिल्म को पहला पुरस्कार. मुझे गर्व है. श्रद्धा हालांकि महोत्सव का हिस्सा नहीं बन पायीं, लेकिन उन्होंने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की.श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, हमें जीत मिली. हैदर – रोम फिल्म महोत्सव की मुख्य श्रेणी में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म. आभारी और गौरवान्वित हूं. ‘हैदर’ गत दो अक्तूबर को रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें