सीआइडी डीएसपी केके राय और इंस्पेक्टर मदन मोहन को मिली जिम्मेवारी खूंटी पुलिस के अनुरोध पर पूछताछ के लिए किया गया टीम का गठन रांची . झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों की युवतियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये बेचने के आरोप में गिरफ्तार पन्नालाल महतो से पूछताछ के लिए सीआइडी के अफसरों की टीम खूंटी जायेगी. पूछताछ की जिम्मेवारी रांची प्रक्षेत्र के डीएसपी कृष्ण कुमार राय और सीआइडी टीम प्रभारी मदन मोहन को मिली है. पूछताछ के लिए सीआइडी के अफसरों को खूंटी भेजने का अनुरोध खूंटी पुलिस ने सीआइडी मुख्यालय से किया था. निर्देश मिलने के बाद सीआइडी के अफसरों ने खूंटी पुलिस से संपर्क किया. खूंटी पुलिस ने सीआइडी के अफसरों को छठ के बाद पूछताछ के लिए आने को कहा है. सीआइडी के एक अफसर के अनुसार, पन्नालाल का संबंध झारखंड के कई नेताओं से होने की बात सामने आयी है. पन्नालाल को मानव तस्करी करने में कौन लोग संरक्षण देते थे. वह विदेशों में युवतियों की सप्लाइ किया करता था या नहीं, अभी तक झारखंड की कितनी युवतियों को वह प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये बेच चुका है. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से पूछताछ की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पन्नालाल का संबंध पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ होने की बात सामने आ चुकी है. खूंटी पुलिस की एक टीम पन्नालाल को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची, जिसके बाद खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 19 अक्तूबर को पन्नालाल और उसकी पत्नी सुनीता को दिल्ली से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर 21 अक्तूबर को खूंटी पहुंची. खूंटी पुलिस की आरंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात सामने आ चुकी है.
BREAKING NEWS
मानव तस्कर पन्ना लाल से पूछताछ करेगी सीआइडी की टीम, जायेगी खूंटी
सीआइडी डीएसपी केके राय और इंस्पेक्टर मदन मोहन को मिली जिम्मेवारी खूंटी पुलिस के अनुरोध पर पूछताछ के लिए किया गया टीम का गठन रांची . झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों की युवतियों को प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये बेचने के आरोप में गिरफ्तार पन्नालाल महतो से पूछताछ के लिए सीआइडी के अफसरों की टीम खूंटी जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement