14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के मंत्री का उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल से इस्तीफा

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़ से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस के मंत्री शामलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा से पहले उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने से जुड़ी कथित गड़बड़ी को अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी […]

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आयी बाढ़ से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस के मंत्री शामलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा से पहले उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने से जुड़ी कथित गड़बड़ी को अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री ने शुक्रवार की रात जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. शर्मा ने बताया, ‘मैंने अपना इस्तीफा प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज को सौंप दिया है, क्योंकि मुख्यमंत्री शहर से बाहर हैं.’ नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं वित्त मंत्री अब्दुल रहीन राठेर पर राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने जानबूझकर देरी करनेवाले तौर-तरीके अपनाये. वर्ष 1994 से समय-समय पर लगाये जानेवाले हजारों अनौपचारिक कर्मचारियों के नियमित करने के लिए मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख भी हैं.’शर्मा ने कहा, ‘बड़ी संख्या में अनियमित श्रमिकों को वर्ष 2009 से न्याय नहीं मिल रहा. मंत्रिमंडल की उपसमिति का गठन सभी वर्गों के कर्मचारियों और मजदूरों की मुश्किलों पर गौर करने के लिए किया गया था.’ उन्होंने कहा कि ‘जम्मू कार्ड’ खेलने की कोशिश में नेशनल कांफ्रेंस के मंत्री इस कदम को बाधित कर रहे हैं, क्योंकि ज्यादा दिहाडी मजदूर जम्मू क्षेत्र से हैं. बहरहाल, नेशनल कांफ्रेंस ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे राज्य के चुनावों से पहले का ‘राजनैतिक करतब’ बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें