Advertisement
विद्या नगर से दो आरोपी गिरफ्तार
सेना का अफसर बन कर युवकों को देता था नौकरी का झांसा, पुलिस ने की छापेमारी रांची : रांची पुलिस ने सेना का अफसर (कर्नल) बन कर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में केशव कुमार चौधरी और अजीत प्रसाद को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी […]
सेना का अफसर बन कर युवकों को देता था नौकरी का झांसा, पुलिस ने की छापेमारी
रांची : रांची पुलिस ने सेना का अफसर (कर्नल) बन कर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में केशव कुमार चौधरी और अजीत प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
दोनों की गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर से हुई है. केशव मूल रूप से खगड़िया का रहनेवाला है, लेकिन वह सुखेदवनगर के यमुना नगर रोड नंबर दो में किराये के मकान में रहता था. वहीं अजय प्रसाद आर्यापुरी का रहने वाला है. इनके पास से कई दस्तावेज बरामद गये हैं.
सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से सेना के कई दस्तावेज, मुहर और पेन ड्राइव बरामद किये गये हैं. बरामद कागजातों की जांच चल रही है. दोनों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया और रुपये की ठगी की है, इसकी भी जांच चल रही है. सिटी एसपी के अनुसार जरूरत पड़ने पर इस मामले में सेना की भी मदद ली जायेगी.
पैन ड्राइव में मिले कई विभाग के फॉर्म
अजय प्रसाद के पास से पुलिस को दो जीपी की पैन ड्राइव मिला है. पैन ड्राइव में शिक्षा विभाग, सेना, परिवहन विभाग, नगर निगम, यूनिवर्सिटी, जिंदल कंपनी, रिम्स, स्टांप की डिजाइन, इगAू, उद्योग विभाग, खेल विभाग, एनसीसी, एसबीआइ के फॉर्म मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, बुधवार को दोनों आरोपियों की पेशी सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. दोनों को सात नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement