रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के शर्मा रोड, क्वार्टर नंबर- बी-2,416 निवासी पलटन पन्ना की पुत्री जसमीन पन्ना (17) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह गोस्सनर कॉलेज में इंटर की छात्र थी. छात्रा की मां रसिमा पन्ना के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह सभी लोग चर्च गये हुए थे. जसमीन घर पर थी. घर में नाना-नानी दूसरे कमरे में थे.
उसी दौरान वह एक कमरे को बंद हो गयी और पंखे में दुपट्टा का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. दिन के एक बजे जब सभी घर पहुंचे, तो कमरा बंद देखा. जब खिड़की से झांक कर देखा तो उसे फंदे से लटकता पाया. छात्र के पिता रेलवे कर्मचारी हैं. मां ने बताया कि कुछ दिनों से वह तनाव में और गुमसुम रहती थी. उसे किस चीज की परेशानी थी, कभी किसी को नहीं बताया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.