रांची: कोल इंडिया के अधिकारी अब पीआरपी को लेकर सड़क पर उतरेंगे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पांच अगस्त से आंदोलन की घोषणा कर दी है. 24 सितंबर तक की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इसके बाद मांगें नहीं मानी गयीं, तो बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी कंपनियों को दिये गये नोटिस में दी गयी है.
कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की एपेक्स बॉडी ने कोयला मंत्रलय, कोल इंडिया, डीजीएमएस और जिला प्रशासन को इस संबंध में अवगत करा दिया है.
एसोसिएशन ने पांच से नौ अगस्त तक काला बिल्ला लगा कर काम करने का निर्णय लिया है.
सभी अनुषंगी कंपनियों के मुख्यालय पर 19 से 23 अगस्त तक क्रमिक भूख हड़ताल की जायेगी. 23 को ही सभी कंपनियों के मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद भी अधिकारियों की मांगें नहीं मानी गयीं, तो नौ से 13 सितंबर तक कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल की जायेगी. 24 सितंबर को अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद किसी दिन से कोयला अधिकारी बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे.