सिकिदिरी: भारत की आत्मा गांवों में बसती है, जो हमारे लिए स्वाभिमान का विषय है. इसका श्रेय किसानों को जाता है. उक्त बातें जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कही. वे रविवार को सिकिदिरी के पांचा चौक पर किसान बीज भंडार के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसानों की बदौलत ही हमें खाने के लिए अनाज मिलता है. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए शॉट-कट पर कभी नहीं जाना चाहिए. किसान बीज भंडार के संचालक बैजनाथ महतो ने कहा कि कहा कि रोजगार की तलाश में गांव के पढ़े-लिखे युवक शहर चले जाते हैं. गांव के विकास पर कोई ध्यान नहीं देता. कम पढ़े लिखे लोग ही खेती कर रहे हैं.
इस धारणा को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि किसान बीज भंडार में बीज के साथ-साथ खेती से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी. इस दौरान क्षेत्र के एक दर्जन किसानों को फसल कीट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रगतिशील किसान शिवनारायण साहू ,सुंदर महतो,जगन्नाथ, प्रकाश चौधरी, अंजित कुमार, विसेश्वर महतो, जनक महतो, सत्यनारायण सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन विनय महतो व धन्यवाद ज्ञापन बैजनाथ महतो ने किया.