पार्टी में शामिल होने का दिया निमंत्रणपुणे/मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज एक सीट हासिल करनेवाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नविनर्माण पार्टी (एमएनएस) का स्कोर जीरो हो सकता है. दरअसल एमएनएस के इकलौते विधायक शरद सोनवने को भाजपा ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. अगर शरद भाजपा का यह ऑफर स्वीकार कर लेते हैं, तो एमएनएस महाराष्ट्र विधानसभा में खाली हाथ रह जायेगी. महाराष्ट्र में बहुमत से पीछे रह गयी भाजपा सरकार बनाने के लिए छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों से संपर्क कर रही है. ऐसे में एमएनएस अपने विधायक शरद के भाजपा में शामिल होने की आशंका से काफी बेचैन है. राज ठाकरे के विश्वस्त अनिल शिडोरे ने कहा, राज ठाकरे और पार्टी के दूसरे नेताओं ने शरद से बात की है. उन्हें पार्टी में ही बने रहने को कहा गया है. गौरतलब है कि शरद अगर भाजपा में शामिल हो भी जाते हैं, तो पार्टी के अकेले विधायक होने के कारण उन पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा. वहीं, कल्याण इस्ट से चुने गये निर्दलीय विधायक गणवत गायकवाड ने भी कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने के लिए उनसे समर्थन के लिए संपर्क किया है. गायकवाड ने पिछली विधानसभा में कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन किया था.
BREAKING NEWS
एमएनएस के एकमात्र विधायक पर भाजपा ने डाले डोरे
पार्टी में शामिल होने का दिया निमंत्रणपुणे/मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज एक सीट हासिल करनेवाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नविनर्माण पार्टी (एमएनएस) का स्कोर जीरो हो सकता है. दरअसल एमएनएस के इकलौते विधायक शरद सोनवने को भाजपा ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. अगर शरद भाजपा का यह ऑफर स्वीकार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement