21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प शक्ति हो तो बड़े अधिकारी बन सकते हैं : न्यायाधीश पटेल

फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा कि बच्चों में संकल्प शक्ति हो तो वे बड़े अधिकारी, न्यायाधीश बन सकते हैं. वह डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाल सुधार गृह के 99 बच्चों के साथ […]

फोटो विमल देव कीसंवाददाता,रांची झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने कहा कि बच्चों में संकल्प शक्ति हो तो वे बड़े अधिकारी, न्यायाधीश बन सकते हैं. वह डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाल सुधार गृह के 99 बच्चों के साथ खुशियां बांटीं. उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि उन्हें दोबारा बाल सुधार गृह आना पड़े. उन्होंने कहा आप लोगों को सजा नहीं सुधरने का मौका दिया गया है. इसके पूर्व न्यायायुक्त एस एच काजमी ने विषय प्रवेश कराते हुए बच्चों को बताया कि दीपावाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है. इस दौरान बच्चों के बीच उपहार, मिठाई, पटाखे व खेल के सामान बांटे गये. वहां पहुंचे न्यायाधीशों ने बच्चों के साथ दीपावाली भी मनायी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों से बातचीत की. कई बच्चों ने बताया कि वे दो वर्षों से भी अधिक समय से यहां हैं. न्यायाधीश ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आप लोगों के मामले को शीघ्र निबटाया जाये. इस दौरान बाल सुधार गृह में बच्चों के रहने, खाने व पढ़ाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू का कार्यक्रम भी पेश किया गया. कार्यक्रम में महा निबंधक अनिल कुमार चौधरी, हाइकोर्ट लीगल कमेटी के सचिव मनोज श्रीवास्तव, झालसा के उप सचिव संतोष कुमार, डीएलएसए के सचिव रजनीकांत पाठक, डीडीसी राहुल सिन्हा, जेएम एस डी त्रिपाठी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के निदेशक शीतल छाबड़ा, अध्यक्ष डॉ एम एस पाठक, अधिवक्ता एफएन निलेश उपस्थित थे. पलामू के लेस्लीगंज में पंचायत भवन से सोलर प्लेट चोरी के आरोप में 10 वर्ष का बच्चा यहां बंद है. वह बच्चा 99 बच्चों में सबसे कम उम्र का बच्चा है. मुख्य न्यायाधीश ने उससे बात की और उसे शीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें