10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की जनता को दें निर्बाध बिजली

– राज्यपाल ने ऊर्जा व जेएसइबी अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा– ट्रांसफारमर के नाम पर अनैतिक कार्य बंद करने का निर्देशरांची : झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने ऊर्जा विभाग व झारखंड विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से राज्य में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. […]

– राज्यपाल ने ऊर्जा व जेएसइबी अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा
– ट्रांसफारमर के नाम पर अनैतिक कार्य बंद करने का निर्देश
रांची : झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने ऊर्जा विभाग व झारखंड विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से राज्य में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. राजभवन में बिजली व्यवस्था पर उर्जा विभाग व झारखंड विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में राज्यपाल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर बोर्ड के पदाधिकारी अनैतिक कार्य न करें.

खराब ट्रांसफॉर्मर की अविलंब मरम्मत करायें. जहां जरूरत हो वहां नये ट्रांसफॉर्मर भी लगायें. जनता की शिकायतों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. बिजली से संबंधित जानकारी अपने वेबसाईट पर अद्यतन रखें. नियमित जलापूर्ति में विद्युत की समस्या बाधा नहीं होनी चाहिए.

राज्यपाल ने समाचार पत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से संबंधित खबरों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जहां भी कमियां हो, उसे अविलंब दूर करें, ताकि राज्य की जनता विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे. बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया गया कि आंधी-तूफान के कारण कभी-कभी तार टूट जाते हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधित होती है.

राज्यपाल ने कहा कि बिजली आपूर्ति में बाधक सारी समस्याएं दूर होनी चाहिए. इसके अलावा सभी विद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में विद्युत आपूर्ति की सुविधा सुलभ कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना को और प्रभावी बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही राज्यपाल ने बिजली की चोरी रोकने पर भी बल दिया.

विद्युत ट्रांसमिशन निर्माण व सब स्टेशन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. बैठक में उर्जा विभाग के प्रभारी प्रधान सचिव के विद्यासागर, राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव, झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष एसएन वर्मा एवं बोर्ड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें