इसलामाबाद. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताये जाने के कारण देश छोड़ कर चले गये हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जायेंगे. इमरान खान ने रविवार की रात संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रारंभ किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद इस तरह का संबोधन उनकी दैनिक क्रिया का हिस्सा है. खान ने कहा, ‘मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दुख महसूस करता हूं जिन्हें इयलाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया. यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है.’ उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इसलाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके. खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिये जाएंगे जो कि देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरूप हांेगे. खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा, ‘हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे.’ पार्टी ने कांस्टीट्यूशन एवेन्यू पर ‘अल्पसंख्यक दिवस’ भी मनाया. इसमें इसाई, हिंदू और सिख समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं के साथ दिवाली भी मनायी.
BREAKING NEWS
सत्ता में आये तो हिंदू पाकिस्तान लौटेंगे : इमरान
इसलामाबाद. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताये जाने के कारण देश छोड़ कर चले गये हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जायेंगे. इमरान खान ने रविवार की रात संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement