बीजिंग. भारत और चीन दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क बढाने के मकसद से सैन्य मुख्यालयों के बीच हाटलाइन स्थापित करने और पिछले महीने लद्दाख में हुई घुसपैठ जैसी घटनाओं से निबटने के लिए सीमा पर नयी बैठक चौकियां स्थापित करने पर सहमत हुए हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि नयी दिल्ली में बीते सप्ताह भारत-चीन सीमा मामलों पर सलाह मशविरा एवं समन्वय के कार्यकारी तंत्र की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने स्पष्ट, आपसी सहमति और रचनात्मक तरीके से चर्चा की और सीमा क्षेत्र मंे शांति एवं स्थिरता बनाने के उपायांे पर वृहद आम सहमति पर सहमत हुए. उन्हांेने कहा कि दोनों पक्ष दोनों सैन्य मुख्यालयों के बीच नियमित मुलाकात तंत्र स्थापित करने, दोनों देशों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे नई सीमा बैठक चौकियां स्थापित करने और दोनों पक्षों के सैन्य मुख्यालयों के बीच हाटलाइन शुरु करने पर सहमत हुए.संयुक्त सैन्य अभ्यास अगले माहनयी दिल्ली. भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख क्षेत्र में तनातनी के कुछ ही हफ्तों बाद दोनों सेनाओं के पुणे में अगले माह संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने की संभावना है. यह सैन्य अभ्यास विद्रोही गतिविधियां निरोधक और आतंकवाद निरोधक रणनीतियों पर केंद्रित होगा. यह संयुक्त सैन्याभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें दोनों सेनाओं के बीच उपयोगी अनुभवों का पता लगाया जाता है, व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाया जाता है और मित्रतापूर्ण माहौल को प्रोत्साहित किया जाता है. ऐसी पहली वार्षिक प्रक्रिया दिसंबर 2007 में चीन के कुनमिंग में हुई थी, जबकि दूसरी ऐसी प्रक्रिया दिसंबर 2008 में बेलगाम में हुई थी. इसके बाद पांच साल का अंतराल आ गया और पिछले साल यह अभ्यास चीन के चेंगडू में हुआ था. अभी इस अभ्यास की अंतिम तिथि तय नहीं हो पायी है, लेकिन सेना सूत्रों ने बताया कि यह पुणे में अगले माह के मध्य में हो सकती है.
भारत-चीन सैन्य मुख्यालयांे में स्थापित होगी हाटलाइन
बीजिंग. भारत और चीन दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क बढाने के मकसद से सैन्य मुख्यालयों के बीच हाटलाइन स्थापित करने और पिछले महीने लद्दाख में हुई घुसपैठ जैसी घटनाओं से निबटने के लिए सीमा पर नयी बैठक चौकियां स्थापित करने पर सहमत हुए हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement