नयी दिल्ली. महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा ने एनसीपी से गंठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘हमने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ, उनके भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्ष किया. हमने उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया. एनसीपी से गंठजोड़ करने का कोई सवाल ही नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा सरकार बनाने के लिए एनसीपी से सहयोग करेगी, उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं का अपमान होगा.राणे ने हार स्वीकार की, बेटे की जीत से तसल्लीपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नारायण राणे सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल से विधानसभा चुनाव हार गये और उन्होंने परिणाम को स्वीकार कर लिया है. राणे ने कहा, ‘मैं हार स्वीकार करता हूं. कोंकण के लोग मुझे राजनीति में लाये और सेवा करने का मौका दिया. अब उन्होंने मुझे पहली बार चुनावों में हरवाया है.’ शिवसेना के पूर्व नेता राणे को शिव सेना के वैभव नायक ने करीब नौ हजार मतों से हराया. हार कांग्रेस के लिए शर्मनाक है, क्योंकि राणे पार्टी के चुनाव प्रचार प्रमुख थे. बहरहाल, राणे ने अपने बेटे नीतेश को बधाई दी है, जो कांग्रेस की टिकट पर कनकावली से जीते हैं.कांग्रेस-एनसीपी में आरोप-प्रत्यारोपएनसीपी ने पृथ्वीराज पर निशाना साधाएनसीपी ने खराब प्रदर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस पर निशाना साधा. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि चव्हाण का पार्टी के भीतर में अपने प्रतिद्वंद्वियों और पूर्व सहयोगी शरद पवार नीत एनसीपी से निबटने के तरीकों के कारण ही दोनों दलों को हार का मुंह देखना पड़ा.हार के लिए एनसीपी जिम्मेदार : कांग्रेसकांग्रेस ने हार के लिए अपने पूर्व सहयोगी एनसीपी को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में कोई ‘लहर नहीं’ है, क्योंकि भाजपा बहुमत से बहुत पीछे है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि भ्रष्टाचार को लेकर भी एक धारणा थी. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए पूरी तरह से हमारे गंठबंधन सहयोगी जिम्मेदार हैं. इस कारण हम दबाव में आये और नकारात्मक अंक मिले. कुल मिला कर असर नकारात्मक रहा.’हुड्डा को उम्मीदनयी सरकार हरियाणा का विकास जारी रखेगीचंडीगढ़. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. साथ ही उम्मीद जतायी कि नयी सरकार राज्य में विकास की वह गति जारी रखेगी, जो उसके 10 साल के शासन के दौरान रही है. निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह जनता का फैसला स्वीकार करते हैं. यह लोकतंत्र है. पिछली बार फैसला हमारे पक्ष में था. इस बार भाजपा के पक्ष में है. बहरहाल, उन्होंने चुनाव के नतीजों का श्रेय ‘मोदी लहर’ को नहीं दिया.भुजबल जीतेएनसीपी नेता एवं पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले की येओला सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव सेना के संभाजी पवार को 46,442 मतों से पराजित किया. भुजबल ने जीत की हैट्रिक बनायी है.
BREAKING NEWS
एनसीपी से गंठजोड़ नहीं : जावड़ेकर
नयी दिल्ली. महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा ने एनसीपी से गंठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘हमने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ, उनके भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्ष किया. हमने उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement