कानों में ट्यूमर होता है घातक रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ काउंसलिंग में इएनटी विशेषज्ञ डॉ कमलेश दुबे ने पाठकों के कान, नाक व गला से जुड़े सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि कानों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. यदि कानों में दर्द है तो डॉक्टर से जल्द मिलना चाहिए. कानों की कई प्रकार की समस्याएं होती है. जैसे वयस्क व्यक्ति की अचानक सुनने की क्षमता कम हो गई है, कान के एक ओर से नहीं सुनाई देना व एक तरफ का नाक बंद रहता है, साथ ही चक्कर आता है, कानों में आवाज गूंजती है, ऐसी स्थिति में जितनी जल्दी हो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. कानों में ट्यूमर के कारण गंभीर बीमारी हो सकती है. इसके अलावा गंदगी के कारण भी इस तरह की समस्या उत्पन्न होती हैं. गले की बीमारी के विषय में उन्होंने सलाह दी कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि खाने की वस्तुएं निगलने के दौरान गले में दर्द होता है. ऐसे में चिकित्सीय परामर्श जरूर लें. उन्होंने बताया कि एलर्जी के कारण भी कान,नाक व गले में समस्या उत्पन्न होती है. एलर्जी वाले व्यक्ति को यह जानना होगा कि उसे किस प्रकार की वस्तुओं से एलर्जी है. धूम्रपान करनेवाले लोगों को एसिड के उत्पादन से नाक, कान, गले में संक्रमण का खतरा होता है. एलर्जी से व्यक्ति को रात में गला सूखा महसूस होता है. उसे बार बार गला साफ करने की इच्छा होती है. गले में संक्रमण होने से आवाज बदल सकती है. उन्होंने बताया कि कानों को ना खोदे. नहाने के बाद कानी अंगुली में सूती कपड़ा लपेट कर कानों की सफाई रोजाना करें. डॉक्टर का पता सुशील मेडिकलगाड़ीखानाअपर बाजार दूरभाष : 9931112002
BREAKING NEWS
ऑनलाइन मेडिकल काउंसलिंग 1
कानों में ट्यूमर होता है घातक रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ काउंसलिंग में इएनटी विशेषज्ञ डॉ कमलेश दुबे ने पाठकों के कान, नाक व गला से जुड़े सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि कानों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं. यदि कानों में दर्द है तो डॉक्टर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement