17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम: तैयारी पूरी, 40 हजार महिलाओं के जुटने की संभावना

46 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिरांची. नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम 20 अक्तूबर को खेलगांव होटवार में आयोजित होगा. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 46 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान आयोजन परिसर में 25 स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों में योजनाओं […]

46 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिरांची. नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम 20 अक्तूबर को खेलगांव होटवार में आयोजित होगा. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 46 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान आयोजन परिसर में 25 स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों में योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जायेगी. 150 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 40 हजार महिलाओं के भाग लेने की संभावना हैं. डीसी विनय कुमार चौबे खेल गांव में सारे अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन्हें ड्यूटी दी गयी है वे सभी लोग अपने-अपने जगह पर तैनात रहेंगे. जिन जिलों के लिए स्थान चिह्नित की गयी है वहीं पर लोगों को बैठाया जाये. बस पड़ाव के लिए भी जगह चिह्नित कर दी गयी है. बताया गया कि स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा 10 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं.25 स्टॉल लगाये जायेंगे:खेलगांव में 25 स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों में सरकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे:समारोह स्थल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक भी होंगे. इसमें सामाजिक समस्याओं से संबंधित बातें होंगी. साथ ही कलाकारों द्वारा लोकनृत्य भी होंगे.बच्चों का होगा टीकाकरण:स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाये जायेंगे. उक्त स्टॉल में बच्चों को टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें