फोटो ट्रैेकजीइएल चर्च सीआरसी ने मनाया वर्ल्ड संडे स्कूल डे, दस संडे स्कूलों के आठ सौ से अधिक बच्चे हुए शामिलसंवाददाता, रांची जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन में वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया़ गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन, कोकर, हिनू, हेसाग, मेकॉन, हुलहुंडू, शालीमार, कडरू व डिबडीह संडे स्कूलों के आठ सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए़ इसका विषय ‘तू प्रभु अपने परमेश्वर से अपने सारे मन, सारे प्राण, सारी शक्ति व सारी बुद्घि से प्यार कर और अपने पड़ोसी से भी अपने समान प्रेम कर’ रखा गया था़ इस मौके पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ़ मंच का संचालन अब्राहम कंडुलना, आशीष केरकेट्टा, राजन टोपनो, सुखवंती बारला व एलिस डुंगडुंग ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप कुजूर, आशीष कुजूर व अन्य उपस्थित थे. आयोजन में रांची यूथ फेलोशिप के आश्रय एक्का, अभिनेष तिकी, आशीष टोपनो व अन्य ने सक्रिय योगदान दिया.इन्हें मिला पुरस्कारसामूहिक गान: प्रथम डिबडीज, द्वितीय कडरू, तृतीय मेकॉननिबंध (जूनियर) : प्रथम विकास तिग्गा, द्वितीय रीना टोप्पो, तृतीय इवा समृद्घि तिग्गा़निबंध (सीनियर) : प्रथम दीपशिखा पूरती, द्वितीय प्यारी सांगा, तृतीय रेशमा बारला.चित्रांकन (बिगिनर्स) : प्रथम तरुण बारला, द्वितीय एंजेल कुजूर, तृतीय प्रशांत कुजूऱ चित्रांकन (जूनियर): प्रथम सजल निधि बारला, द्वितीय वत्सला एक्का, तृतीय अनामिका अदिति कुजूर.चित्रांकन (सीनियर): प्रथम अमन तिग्गा, द्वितीय प्रेरणा मिंज, तृतीय गुलशन जामुदा़ फैंसी ड्रेस: प्रथम सनातन लुगुन, द्वितीय आदित्य नमन खाखा, तृतीय अंबर टेटे़बाइबिल क्विज (जूनियर): प्रथम रेशमी पुरती, श्रेया केरकेट्टा, द्वितीय दीपक हेमरोम व विकास तिग्गा, तृतीय प्रिया केरकेट्टा व मिनी एंजल.बाइबिल क्विज (सीनियर): प्रथम सबीना भेंगरा, अमित गुडि़या द्वितीय अपूर्व शरण तिकइ व बापी होरो, तृतीय बिरानीम बखला व अभय टोपनो.
BREAKING NEWS
वर्ल्ड संडे स्कूल डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
फोटो ट्रैेकजीइएल चर्च सीआरसी ने मनाया वर्ल्ड संडे स्कूल डे, दस संडे स्कूलों के आठ सौ से अधिक बच्चे हुए शामिलसंवाददाता, रांची जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन में वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया़ गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन, कोकर, हिनू, हेसाग, मेकॉन, हुलहुंडू, शालीमार, कडरू व डिबडीह संडे स्कूलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement