10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी मंथली रेटेड की, सुविधा डेली रेटेड जैसी

महीनों से सीसीएल कार्यालय का चक्कर काट रही फाइल मामला : सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों का वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल मुख्यालय के कर्मियों की नौकरी तो मंथली रेटेड जैसी है, लेकिन उनको सुविधा डेली रेटेड की तरह मिलती है. सुरक्षाकर्मियों ने इसमें सुधार के लिए प्रबंधन से गुहार लगायी है. लेकिन, सुधार संबंधी संचिका करीब छह महीनों […]

महीनों से सीसीएल कार्यालय का चक्कर काट रही फाइल मामला : सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों का वरीय संवाददाता, रांचीसीसीएल मुख्यालय के कर्मियों की नौकरी तो मंथली रेटेड जैसी है, लेकिन उनको सुविधा डेली रेटेड की तरह मिलती है. सुरक्षाकर्मियों ने इसमें सुधार के लिए प्रबंधन से गुहार लगायी है. लेकिन, सुधार संबंधी संचिका करीब छह महीनों से सीसीएल कार्यालय का चक्कर काट रही है. तत्कालीन निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र के निर्देश के बाद संचिका तैयार की गयी थी. संचिका में सुरक्षा गार्ड को मंथली रेटेड की तरह सुविधा देने की बात भी कही गयी है. क्या मिलती है सुविधा सीसीएल में मंथली रेटेड पर काम करनेवालों को 16 दिनों की साल में छुट्टी मिलती है. सुरक्षा कर्मियों को आठ दिनों की सलाना छुट्टी मिलती है. सुरक्षा कर्मियों को दूसरे शनिवार की छुट्टी भी नहीं मिलती है. रविवार को भी इनसे काम लिया जाता है, इसके बदले में दूसरे दिन छुट्टी दी जाती है. प्रावधान है कि छुट्टी के दिन काम लेने पर दोगुनी राशि दी जायेगी. लेकिन, ऐसा नहीं होता है. केवल एक दिन रेस्ट दे दिया जाता है. अन्य कंपनियों में रेस्ट के साथ एक दिन का वेतन दिया जाता है.क्या चाहते हैं सुरक्षाकर्मी सीसीएल के सुरक्षाकर्मी रविवार को छुट्टी चाहते हैं. कर्मियों का कहना है कि अगर कंपनी छुट्टी नहीं देती है, तो रविवार को डबल वेज दिया जाये. अगर दूसरे दिन रेस्ट दिया जाता है तो सिंगल वेज के साथ रेस्ट दिया जाये.वर्जन..कंपनी के क्षेत्र सहित दूसरी कंपनियों में इस तरह सुविधा सुरक्षाकर्मियों को मिलती है. इस मुद्दे को लेकर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पास भी गये थे. असल में कुछ अधिकारियों के पास कई विभागों का प्रभार हैं. वे नहीं चाहते हैं कि मजदूरों का काम हो. उनके कारण ही मामला फंसा हुआ है. जगन्नाथ साहू, सचिव, कोल फील्ड मजदूर यूनियन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें