Advertisement
सोमवार को कई कंपनियों का लीज नवीकरण संभव
रांची : सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सेल और टाटा समेत करीब आधे दर्जन कंपनियों के लीज नवीकरण का प्रस्ताव आ सकता है. खान विभाग द्वारा देर रात तक इसकी तैयारी की जा रही थी. सोमवार को दिन के 10.30 बजे से ही कैबिनेट की बैठक है. ओएंडएम, रूंगटा माइंस, देबका भाई […]
रांची : सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सेल और टाटा समेत करीब आधे दर्जन कंपनियों के लीज नवीकरण का प्रस्ताव आ सकता है. खान विभाग द्वारा देर रात तक इसकी तैयारी की जा रही थी.
सोमवार को दिन के 10.30 बजे से ही कैबिनेट की बैठक है. ओएंडएम, रूंगटा माइंस, देबका भाई बेलजी, विजय कुमार ओझा, श्रीराम मिनलर, हिंडाल्को समेत कुछ अन्य कंपनियों के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लीज नवीकरण के सभी लंबित प्रस्ताव, जो प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं, उन्हें कैबिनेट की बैठक में भेजने का निर्देश दिया है.
झारखंड राज्य जल नीति का प्रस्ताव अगली कैबिनेट में : झारखंड राज्य जल नीति का प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में लाया जायेगा. 20 अक्तूबर को होनेवाली बैठक में यह प्रस्ताव जल संसाधन विभाग की ओर से लाया जायेगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के कार्यकाल में राज्य जल नीति बनाने का निर्णय हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement