13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क की साडि़यां पसंद कर रही है महिलाएं

संवाददाता, रांचीमोरहाबादी मैदान में युवा प्रगति संगठन के तत्वावधान में चल रहे दीपोत्सव मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दीपावली को ध्यान में रखते हुए लोग काफी खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. हर वर्ग के लोगों का रुझान मेले में देखने को मिल रहा है. मेले में बच्चे फूड कॉर्नर के […]

संवाददाता, रांचीमोरहाबादी मैदान में युवा प्रगति संगठन के तत्वावधान में चल रहे दीपोत्सव मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दीपावली को ध्यान में रखते हुए लोग काफी खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. हर वर्ग के लोगों का रुझान मेले में देखने को मिल रहा है. मेले में बच्चे फूड कॉर्नर के साथ-साथ झूले का भी मजा ले रहे हैं. बच्चे, यूथ, महिलाएं सभी अपनी-अपनी जरूरत की चीजें तलाश भी रहे हैं और खरीद भी रहे हैं.महिलाओं को भा रही सिल्क की साड़ीमेले में विभिन्न तरह की साडि़यों के स्टॉल लगे हैं. यहां विशेष रूप से बांस से बनी साडि़यां बिक रही हैं. विभिन्न जगहों के बने सिल्क की साडि़यां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं. भागलपुरी सिल्क, कोटा सिल्क के अलावा बाकुड़ा सिल्क की साडि़यां मेले में काफी पसंद की जा रही हैं. ऐसी साडि़यों की कीमत 800 रुपये से 4000 रुपये तक की है. बच्चों को आकर्षित कर रहा है तारामंडल मेले में लगे तारामंडल को बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. आयोजक बताते हैं कि तारामंडल में बच्चे मंगल ग्रह से जुड़े कई तरह की जानकारियां ले रहे हैं. मेले में रविवार को फैशन शो के फाइनल राउंड का आयोजन किया जायेगा. इस शो के लिए छह प्रतिभागियों का चयन किया गया है. इन्हीं के बीच फाइनल राउंड आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें