23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से फरार डोरंडा में चला रहे एनजीओ

– सीआइडी की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा सिमडेगा पुलिस कर रही है दोनों की तलाश रांची . सिमडेगा पुलिस की नजर में फरार अनीमा बा और मंतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था चला रहे हैं. संस्था का कार्यालय डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा में है. इस बात […]

– सीआइडी की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा सिमडेगा पुलिस कर रही है दोनों की तलाश रांची . सिमडेगा पुलिस की नजर में फरार अनीमा बा और मंतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था चला रहे हैं. संस्था का कार्यालय डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा में है. इस बात का खुलासा सिमडेगा और रांची अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम ने संयुक्त रिपोर्ट में हुआ है. सीआइडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि दोनों के खिलाफ सिमडेगा के ठेठइटांगर थाना में 24 अगस्त 2012 को भादवि की धारा 363,366,354,376 और 511 के अंतर्गत कांड संख्या 55/12 में मामला दर्ज है. उन पर अपहरण का आरोप है. अनुसंधान के दौरान आरोप साबित होने पर सिमडेगा पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. सीआइडी ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि अनीमा बा मंतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी और जो सिमडेगा पुलिस की रिकॉर्ड में फरार हैं. दोनों पुलिस की आंख में धूल झोंक कर संस्था का संचालन कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. गिरफ्तारी के लिए सिमडेगा एसपी से अनुशंसा जांच में शामिल दो इंस्पेक्टर रैंक के अफसर ने अपने वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की है कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए सिमडेगा एसपी को आदेश दिया जा सकता है. हालांकि इस मामले में सीआइडी के एडीजी स्तर से इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है. पक्षमुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए सिमडेगा के ठेठइटांगर थाना में केस दर्ज कराया गया था. मुझे केस में जून, 2013 में हाइकोर्ट से राहत मिल चुकी है. हाइकोर्ट ने केस को क्वैश कर दिया था. मैंने जांच के दौरान इस बात की जानकारी सीआइडी के अफसरों को दी थी. अगर सीआइडी मुझे और अजय तिवारी को झूठे केस में गिरफ्तार करना चाहती है तो मैं फिर से न्यायालय में इसके खिलाफ याचिका दायर करूंगी. अनीमा बा , साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें