21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए सीए जरूरी : सिंह

फोटो है सीए के नाम सेरांची : द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रांची शाखा द्वारा छह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ऑन को-ऑपरेटिव्स कोर्स की शुरु आत की गयी. इसमें रांची से 42 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भाग ले रहे हैं. इसका उदघाटन करते हुए झारखंड सरकार के को-ऑपरेटिव विभाग के प्रधान सचिव अरु ण कुमार सिंह ने […]

फोटो है सीए के नाम सेरांची : द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रांची शाखा द्वारा छह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स ऑन को-ऑपरेटिव्स कोर्स की शुरु आत की गयी. इसमें रांची से 42 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भाग ले रहे हैं. इसका उदघाटन करते हुए झारखंड सरकार के को-ऑपरेटिव विभाग के प्रधान सचिव अरु ण कुमार सिंह ने कहा की को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सफल संचालन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. कोर्स को-ऑर्डिनेटर महेंद्र जैन ने कहा की इस कोर्स से को-ऑपरेटिव सोसाइटी से संबंधित कई प्रावधानों को सही से समझ पायेंगे. रांची शाखा के अध्यक्ष उदय जायसवाल ने कहा कहा कि ऐसे कोर्स हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. संस्थान द्वारा कंपनी एक्ट 2013 पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया. कंपनी मामलों के जानकार प्रमोद जैन और रघु केशव कौशल ने महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. इसमें बताया कि सरकार ने प्रमोटर के बराबर ही सीए की जिम्मेवारी भी कर दी है. किसी भी तरह की अनियमतिता होने पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भी जिम्मेवार होंगे. कार्यक्रम में ऋषभ जैन, रश्मि राजगढि़या, जेबी अगरवाला, मनीष जैन, विनय गोयनका, मुजफ्फर इकबाल, धनंजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, विकाश पोद्दार, संजीत श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें