14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी देश की प्रगति के लिए उद्यमिता जरूरी : एम रजीउद्दीन

फोटो विमल देव – आइएमएस व आइआइटी खड़गपुर का उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) द्वारा आइआइटी खड़गपुर ई-सेल के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आर्यभट्ट सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रोवीसी एम रजीउद्दीन ने कहा कि भारत जैसे किसी भी […]

फोटो विमल देव – आइएमएस व आइआइटी खड़गपुर का उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) द्वारा आइआइटी खड़गपुर ई-सेल के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आर्यभट्ट सभागार में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रोवीसी एम रजीउद्दीन ने कहा कि भारत जैसे किसी भी विकासशील देश के आर्थिक व सामाजिक प्रगति के लिए उद्यमिता महत्वपूर्ण है. उदारीकरण और वैश्वीकरण के दौर में इसका महत्व लगातार बढ़ रहा है. विशिष्ट अतिथि रांची विवि के रजिस्ट्रार, डॉ एके चौधरी ने स्वामी विवेकानंद व सुकरात को उद्धृत करते हुए व्यवहारिक ज्ञान, एकाग्रचित्तता व प्रतिबद्धता का महत्व रेखांकित किया. उद्यमिता का उद्देश्य मानवता की बेहतरी ‘नींव’ के संस्थापक व अध्यक्ष अनुराग जैन कहा कि उद्यमिता का उद्देश्य मानवता की बेहतरी होनी चाहिए. उन्होंने अपने उद्यम में आध्यात्मिकता, शिक्षा व व्यवसाय का समन्वय किया है. बाजार की रुचि के बजाये अपना बाजार तैयार करना- उपभोक्ता को अपनी वस्तु या सेवा के प्रति आकर्षित करना ही सफलता का मंत्र है. स्टीव जॉब्स जैसे कई लोगों ने यही किया है. सफलता के लिए बाहर देखने की नहीं, अपने अंदर झांकने की जरूरत है.आइटी के क्षेत्र में अद्यतन रहना जरूरी डियाडेम टेक्नोलॉजीज के संस्थापक व सीइओ हृदय बियानी ने कहा कि आइटी के क्षेत्र में खुद को हमेशा अद्यतन रखना जरूरी है. अच्छा सपोर्ट ग्रुप, ऑटोमेशन और दूसरों से अच्छे संबंध भी जरूरी हैं. आइबीएम के नितिन शर्मा ने कहा कि कि उद्यमी के पास आइडिया और उसे यथार्थ में बदलने की क्षमता होनी चाहिए. असफलताओं से विचलित होने की जरूरत नहीं है. आएमएस के निदेशक प्रो एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि भारत उद्यमियों का देश रहा है और आज यह सैकड़ों उद्यमियों का परीक्षण स्थल बन चुका है. आयोजन में राज कुमार, प्रवीण, प्रीति, शाइस्ता, प्रियंका, ऋचा व अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें