संवाददाता,रांची किशोरगंज निवासी द्रौपदी देवी (68 वर्ष) से कुछ लोग खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बता कर सोने के कंगन व अंगूठी की ठगी की और फरार हो गये. भागने से पहले उनके हाथ में रोल्ड गोल्ड के कंगन थमा गये. ठगों के हाथ लगे गहने की कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है. महिला ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे वह रानी सती मंदिर पूजा करने गयी थी. लौटते वक्त उसे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मिला. वह खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी कह रहा था. उसने महिला से कहा कि वे लोग गहने की जांच कर रहे हैं, ताकि बाइकर गिरोह से महिलाओं के गहनों को बचाया जा सके. उसने दूसरे व्यक्ति से महिला को मिलवाया. उस व्यक्ति ने महिला से कंगन व अंगूठी जांच के लिए मांगा. इससे पूर्व महिला को विश्वास में लेने के लिए उसी गिरोह के एक युवक ने उस व्यक्ति को जांच के लिए चेन दिया. मांगने पर महिला ने कंगन व अंगूठी दे दी. जांच के बाद उसके गहनों को कागज में लपेट कर वापस कर दिया गया. जांच करनेवाले ने कहा कि जेवर को घर जाकर देखियेगा. घर पहुंच कर जब महिला ने कागज खोला, तो उसके होश उड़ गये. उसके जेवर बदल दिये गये थे और कागज में रोल्ड गोल्ड के चेन दे दिये गये थे. बाद में महिला अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची.
BREAKING NEWS
स्पेशल ब्रांच के अफसर बन कर उड़ाये जेवरात
संवाददाता,रांची किशोरगंज निवासी द्रौपदी देवी (68 वर्ष) से कुछ लोग खुद को स्पेशल ब्रांच का अधिकारी बता कर सोने के कंगन व अंगूठी की ठगी की और फरार हो गये. भागने से पहले उनके हाथ में रोल्ड गोल्ड के कंगन थमा गये. ठगों के हाथ लगे गहने की कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement