अन्नपूर्णा है विभाग की मंत्री मनोज सिंह , रांची जल संसाधन विभाग की एक इकाई झारखंड हिल एरिया लिफ्ट एरिगेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (झालको) राजद के नेताओं पर खास मेहरबान है. झालको की 75 फीसदी योजनाएं राजद के मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक के क्षेत्र में आवंटित की गयी है. इस योजना के तहत आहर, तालाब, बांध और कुओं का जीर्णोद्धार किया जाना है. मार्च से अब तक सरकार ने चार आवंटन आदेश जारी किया है. इसमें करीब 27 करोड़ रुपये का काम कराया जा रहा है. इसमें से करीब 21 करोड़ रुपये चतरा, गढ़वा, कोडरमा तथा दुमका जिले को आवंटित किये गये हंै. चतरा में भी प्रतापपुर, हंटरगंज, चतरा, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहुंड प्रखंड को सबसे अधिक काम दिया गया है. मालूम हो कि इस विभाग की मंत्री राजद नेता अन्नापूर्णा देवी है. 26 में 25 काम कोडरमा को 24 मार्च 2014 को लघु सिंचाई विभाग ने 26 योजनाओं की स्वीकृति दी थी. यह काम झालको से कराया जा रहा है. इसमें से 25 योजना कोडरमा जिले के लिए स्वीकृत की गयी. यह स्कीम कुल पांच करोड़ 16 लाख रुपये की आहर, तालाब और बांधों के जीर्णोद्धार के लिए थी. इसमें से पांच करोड़ छह लाख रुपये वर्तमान जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी के जिले में दे दी गयी. कोडरमा के सभी काम डोमचांच, मरक्क चो, जयनगर, कोडरमा, सतगांवा प्रखंड में कराये जा रहे हैं. 40 में 29 स्कीम दुमका को नौ अक्तूबर को झालको ने ट्राइबल सब प्लान (टीएसपी) वाले क्षेत्र के लिए 40 तालाब, आहर और बांध के जीर्णोद्धार के लिए 6.31 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है. इसमें से 20 योजना मुख्यमंत्री के जिले दुमका को दी गयी है. यह काम दुमका के शिकारीपाड़ा, मसलिया, जामा, मसलिया, जरमुंडी, दुमका, सरैयाहाट, रामगढ़ प्रखंड को दी गयी है. 57 में 36 स्कीम पलामू को झालको ने ओएसपी स्कीम के तहत छह जून 2014 को स्कीम स्वीकृ त कर महालेखाकार को भेजा है. कुल 57 तालाब, आहर और बांध के जीर्णोद्धार की योजना है. इसमें 36 स्कीम पलामू को दी गयी है. पलामू के हुसैनाबाद, हरिहरगंज, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, नावा बाजार, पांकी तथा छतरपुर में काम कराया जाना है. 61 में 28 चतरा व 14 गढ़वा को नौ अक्तूबर को झालको ने स्वीकृतादेश निकाला. इसमें बांध, तालाब और आहर के जीर्णोद्धार की 61 स्कीम ली गयी है. इसमें 28 स्कीम चतरा जिले को दे दी गयी है. यहां से राजद के जनार्दन पासवान विधायक हैं. पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह के इलाके में 14 स्कीम दी गयी है. गढ़वा, मेराल, रंका प्रखंड में ज्यादातर स्कीम दी गयी है. जिलास्वीकृत राशिआवंटितचतरा 8.36 करोड़3.96 करोड़ गढ़वा8.36 करोड़1.65 करोड़दुमका6.34 करोड़6.31 करोड़कोडरमा5.16 करोड़5.06 करोड़पलामू7.33 करोड़3.60 करोड़ सवाल-जवाबझालको एमडी किशोरी रजक से सवाल : मार्च में एक स्कीम का पूरा काम कोडरमा को क्यों दे दिया गया?जवाब : स्कीम लघु सिंचाई विभाग ने बनाकर दिया था. मैडम चाहती थी कर्मियों को वेतन मिल जाये. इस लिए यह काम झालको को मिला था. विभाग ने कोडरमा के लिए ही स्कीम तैयार की थी. यह काम भी पूरा नहीं हो पाया है. चुनाव के कारण एग्रीमेंट नहीं हो पाया था. अब एग्रीमेंट हुआ है, काम होगा. सवाल : दुमका को भी बहुत पैसा दे दिये हैं. जवाब : असल में टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) में कुछ जिला चिह्नित है. इसमें रांची, पाकुड़, दुमका आदि भी है. लेकिन, दुमका में पिछले दो साल से काम नहीं पाया था. इस कारण वहां काम दिया गया है.
झालको की 75 फीसदी योजना राजद नेताओं के क्षेत्र में
अन्नपूर्णा है विभाग की मंत्री मनोज सिंह , रांची जल संसाधन विभाग की एक इकाई झारखंड हिल एरिया लिफ्ट एरिगेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (झालको) राजद के नेताओं पर खास मेहरबान है. झालको की 75 फीसदी योजनाएं राजद के मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक के क्षेत्र में आवंटित की गयी है. इस योजना के तहत आहर, तालाब, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement