फ्लैग- पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को सौंपा गया शव – किशोर के पैतृक आवास पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया शव – चार गोलियां शरीर को छेदते हुए बाहर निकली, एक पसली में फंसी संवाददाता,जमशेदपुर कदमा बाजार में बुधवार की शाम पतरातू के कोयला माफिया किशोर पांडेय को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी थी. इनमें से तीन गोलियां किशोर की कनपट्टी में, एक गोली पेट में और एक दाहिने सीने में लगी थी. दाहिने सीने में लगी गोली पसली में फंसी हुई थी, जबकि चार गोलियां शरीर को छेदती हुई निकल गयी थी. इसकी जानकारी गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम में मिली. पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान कदमा थाना प्रभारी शिव बिहारी तिवारी मौजूद थे. ————कदमा आवास के बाद पतरातू ले जाया गया शव पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव पहले कदमा स्थित विजया हेरिटेज आवास पर लाया गया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक आवास पतरातू के लिए रवाना किया गया. पोस्टमार्टम हाउस से शव ले जाने के दौरान एंबुलेंस के पीछे गाडि़यों का काफिला था. परिवार के लोगों ने बताया कि पतरातू पहुंचने के बाद गुरुवार की देर शाम किशोर के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनकी पत्नी निशि सिंह पांडेय ने रिसीव किया. ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::बबलू सिंह का पोस्टमार्टम आज किशोर पांडेय का बॉडीगॉर्ड बबलू सिंह का पोस्टमार्टम शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. गुरुवार की देर रात बबलू सिंह का परिवार शहर पहुंचेगा. परिवार के लोगों का शहर आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा. बबलू सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था. वह निजी सुरक्षागार्ड के रूप में किशोर पांडेय के साथ रहता था. ====================रांची-धनबाद से पहुंचे थे लोग गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज में दर्जनों लोग पहुंचे थे. पोस्टमार्टम हाउस में करीब 20 से ज्यादा बड़ी गाडि़यां लगी थी. इनमें से अधिकांश गाड़ी का नंबर रांची और धनबाद जिला का था. लगभग सभी गाड़ी का रंग सफेद था. कोट किशोर पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को सौंप दिया गया. परिवार के लोग शव पतरातू लेकर रवाना हो गये. अंतिम संस्कार गुरुवार की देर शाम को पतरातू में किया जायेगा. शिव बिहारी तिवारी, थाना प्रभारी, कदमा
BREAKING NEWS
किशोर को पांच गोलियां मारी थी अपराधियों ने
फ्लैग- पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को सौंपा गया शव – किशोर के पैतृक आवास पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया शव – चार गोलियां शरीर को छेदते हुए बाहर निकली, एक पसली में फंसी संवाददाता,जमशेदपुर कदमा बाजार में बुधवार की शाम पतरातू के कोयला माफिया किशोर पांडेय को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement