23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर शांति बनाये रखने पर हुई चर्चा

भारत-चीन के बीच सीमा तंत्र पर दो दिवसीय वार्ता शुरू नयी दिल्ली. भारत और चीन ने गुरुवार को सीमा तंत्र को लेकर बातचीत की जिसमें पिछले महीने लद्दाख में पैदा गतिरोध और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा की गयी. भारतीय अधिकारियों के अनुसार दो दिवसीय वार्ता ‘विचार-विमर्श एवं […]

भारत-चीन के बीच सीमा तंत्र पर दो दिवसीय वार्ता शुरू नयी दिल्ली. भारत और चीन ने गुरुवार को सीमा तंत्र को लेकर बातचीत की जिसमें पिछले महीने लद्दाख में पैदा गतिरोध और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा की गयी. भारतीय अधिकारियों के अनुसार दो दिवसीय वार्ता ‘विचार-विमर्श एवं समन्वय के लिए सीमा मामलों के कार्यकारी तंत्र’ (डब्ल्यूएमसीसी) के दायरे में हो रही है. इसमें सीमावर्ती इलाकांे मंे शांति एवं स्थिरता कायम रखने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले महीने बने गतिरोध जैसी घटनाओं को रोकने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए इस बैठक की आवश्यकता हुई. भारत में नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली वार्ता है. एक दिन पहले ही चीन ने अरुणाचल प्रदेश में मैकमोहन रेखा के पास सड़क बनाने की भारत की योजना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. चीनी सरकार ने उम्मीद जतायी कि भारत ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेगा, जिससे सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए अंतिम हल तक पहुंचने के पहले स्थिति जटिल हो जाये. भारत के लिए देमचोक और चुमार में पिछले महीने करीब तीन सप्ताह तक चली चीनी घुसपैठ अत्यधिक चिंतावाला विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें