(फोटो : ऋृषि का )फ्लैग- शव कदमा आवास पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हालकिशोर पांडेय हत्याकांड संवाददाता, जमशेदपुर गुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकला, वैसे ही उसकी पत्नी निशि सिंह पांडेय शव से लिपट कर रोने लगी. निशि रोते हुए कह रही थी ये क्या हो गया मेरा साथ. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरा साथ ऐसा होगा. निशि का क्रंदन सुन कर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गये. वहीं, कदमा स्थित विजया हेरिटेज आवास पर शव लाते ही सभी की आंखें नम हो गयी. बहन ने कई बार किशोर के शव को देखने का प्रयास किया, लेकिन उसे समझा कर पतरातू के लिए रवाना किया गया. पड़ोसियों ने संभाला पत्नी को :विजया हेरिटेज में पत्नी निशि को बिलखते देख पड़ोसियों ने उसे संभाला. निशि यह कहते हुए रो रही थी कि अब मेरे बच्चों को कौन देखेगा. आस -पास के कई लोगों ने किशोर के शव को देखने का प्रयास किया, लेकिन किसी को भी एंबुलेंस के पास नहीं आने दिया गया.गुरुवार को बंद रही खस्सी -मीट दुकान : बुधवार की शाम कदमा बाजार स्थित झारखंड देशी खस्सी मीट दुकान में दो लोगों की हत्या होने के बाद गुरुवार को दुकान बंद रही. पुलिस ने बताया कि दुकान के भीतर पड़ा खोखा और खून का धब्बा को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए रखा है. दुकान की संचालिका दीपा चौधरी को दुकान खोलने का आदेश दे दिया है. कड़ी सुरक्षा में है सुमन सिंह : फायरिंग में घायल सुमन सिंह को टाटा मेन हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल पर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. सुमन सिंह के पैर में गोली लगी है. सुमन सिंह के वार्ड के बाहर चार आर्म्स युक्त सिपाही एवं एक पदाधिकारी को तैनात किया गया है. सुमन सिंह से किसी भी बाहरी व्यक्ति को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. मैं लघु शंका करने गया ता, मुझे कुछ नहीं मालूम : चालक किशोर पांडेय की स्कॉर्पियों और चालक मोहम्मद सुफैर आलम को कदमा पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है. चालक बार बार एक ही बात कह रहा है कि घटना के वक्त वह लघु शंका करने के लिए खस्सी दुकान से दूर चला गया था. इसके कारण उसे कोई जानकारी नहीं है. परिवार के कुछ लोग स्कॉर्पियो लेने कदमा थाना आये थे, लेकिन पुलिस ने बताया कि जांच के लिए गाड़ी को थाना में रखा गया है, जांच पूरी होने के बाद उसे परिवार को बुला कर सौंप दिया जायेगा .
मैंने कभी नहीं सोचा था मेरे साथ ऐसा होगा : निशि
(फोटो : ऋृषि का )फ्लैग- शव कदमा आवास पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हालकिशोर पांडेय हत्याकांड संवाददाता, जमशेदपुर गुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही किशोर का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकला, वैसे ही उसकी पत्नी निशि सिंह पांडेय शव से लिपट कर रोने लगी. निशि रोते हुए कह रही थी ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement