यूरोपीय एयर बस को दिया 1.55 लाख करोड़ का ऑर्डरआधुनिक ए-320 विमान की सबसे बड़ी खरीदनयी दिल्ली. सस्ती दर पर विमान सेवा देनेवाली इंडिगो ने आधुनिक 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिए यूरोपीय एयरबस को 25.5 अरब डॉलर (1.55 लाख करोड़ रुपये) का आर्डर दिया है. विमानों की संख्या के लिहाज से यूरोपीय कंपनी के लिये सबसे बड़ा ऑर्डर है. एयरबस के मुख्यालय फ्रांस के तोलुस में इस ऑर्डर के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किये गये. सहमति पत्र पर इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल तथा राहुल भाटिया ने दस्तखत किये. भाटिया एयरलाइन की मूल कंपनी इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक भी हैं. हालांकि, एयरबस ने इंडिगो के आर्डर की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर कीमत सूची के अनुसार एक ए-320 नीयो विमान की कीमत 10.28 करोड़ डॉलर है. इससे पूर्व, कंपनी ने 2005 में 100 ए-320 विमान तथा 2011 में 180 ए320 नियो विमानों के ऑर्डर दिये थे. वह सौदा करीब 11 अरब डॉलर का था, जो उस समय का सबसे बड़ा ऑर्डर था. 2011 में ए-320 नीयो की डिलीवरी के लिए जो आर्डर दिये गये थे, उसकी आपूर्ति अगले साल से शुरू होगी. एयरबस का दावा है कि नीयो विमान कम ईंधन खपत करनेवाला है.किराया कम रखने के प्रति प्रतिबद्धइंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा, ‘यह नया आर्डर भारत तथा विदेशों में सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने की इंडिगो की प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है.’ घोष ने कहा, ‘अतिरिक्त विमान से हम किराया कम रखने और बिना किसी बाधा के ज्यादा ग्राहकों को सेवा देने में कामयाब होंगे और इससे ज्यादा रोजगार एवं वृद्धि के अवसर सृजित होंगे. इंडिगो टीम वृद्धि के नये चरण में प्रवेश को लेकर उत्साहित है.’ एयरबस के कार्यकारी उपाध्यक्ष किरण राव ने सिंगापुर से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत की नयी सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र पर जोर देने के साथ भारतीय कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने ऑर्डर दिये जायेंगे.
इंडिगो खरीदेगी 250 एयरबस
यूरोपीय एयर बस को दिया 1.55 लाख करोड़ का ऑर्डरआधुनिक ए-320 विमान की सबसे बड़ी खरीदनयी दिल्ली. सस्ती दर पर विमान सेवा देनेवाली इंडिगो ने आधुनिक 250 ए-320 नीओ विमान खरीदने के लिए यूरोपीय एयरबस को 25.5 अरब डॉलर (1.55 लाख करोड़ रुपये) का आर्डर दिया है. विमानों की संख्या के लिहाज से यूरोपीय कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement