21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारी कार्यालयों को कार्यशील बनाने की मांग

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य सहकारिता महासंघ के अध्यक्ष अजय कच्छप ने सहकारी कार्यालयों को कार्यशील बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में सहकारिता के माध्यम से कई कार्य संपादित किये जा सकते हैं. सहकारी आंदोलन को और सुदृढ़ कर जनजातीय आबादी का विकास भी किया जा सकता है. महासंघ की वार्षिक […]

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य सहकारिता महासंघ के अध्यक्ष अजय कच्छप ने सहकारी कार्यालयों को कार्यशील बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में सहकारिता के माध्यम से कई कार्य संपादित किये जा सकते हैं. सहकारी आंदोलन को और सुदृढ़ कर जनजातीय आबादी का विकास भी किया जा सकता है. महासंघ की वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं राज्य में अलग-अलग तरीके से काम कर रही हैं. वार्षिक आमसभा में 2013-14 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. आमसभा के दौरान महासंघ के बजट के अनुरूप समय पर राशि का आवंटन का मामला उठा. यह कहा गया कि बजटीय राशि का उपबंध नहीं होने से प्रचार-प्रसार, संगोष्ठी का आयोजन, किसान सम्मेलन और अन्य कार्य नहीं कराये जा रहे हैं. इससे महासंघ के कार्यकलापों पर भी असर पड़ रहा है. आमसभा के दौरान महासंघ के प्रबंध निदेशक और अन्य सहकारी संगठनों के निदेशक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें