रांची. मारवाड़ी कॉलेज के तत्वावधान में 16 अक्तूबर से होनेवाले रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिये गये. टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले कॉलेज की टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में गोस्सनर कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केसीबी बेड़ो, पीपीके बुंडू, एसजीएम कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, योगदा कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप बी में रांची कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, केओ कॉलेज गुमला, आरजे कॉलेज ओरमांझी, मारवाड़ी कॉलेज रांची और निफ्ट को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले हरमू, रांची कॉलेज रांची और ओटीसी हेहल में खेले जायेंगे. 16 अक्तूबर को तीन मुकाबले होंगे. हरमू ग्राउंड में गोस्सनर कॉलेज का मुकाबला बीएस कॉलेज लोहरदगा से, रांची कॉलेज ग्राउंड में केसीबी बेड़ो का मुकाबला पीपीके बुंडू और ओटीसी हेहल में एसजीएम कॉलेज का मुकाबला संत जेवियर्स कॉलेज से होगा.आरएलएसवाइ कॉलेज की टीम घोषितरांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली राम लखन सिंह यादव कॉलेज की टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम की कमान सुबोध कुमार महतो को सौंपी गयी है. 16 सदस्यीय टीम में सुबोध कुमार महतो (कप्तान), देवांक भट्ट (उप कप्तान), आनंद कुमार पांडेय, जयकांत तिवारी, सनी पाहन, नीतीश कुमार यादव, विवेक सिंह, अंकुर झा, अमित कुमार सिंह, रवि मुंडा, विक्रम कुमार झा, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, सौरभ सिंह और ललित कुमार को शामिल किया गया है. यह जानकारी कॉलेज के खेलकूद अध्यक्ष डॉ विजय कुमार मुखर्जी और पीटीआइ जयकृष्ण यादव ने दी.इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता 18 अक्तूबर सेरांची. वाइएफसी बड़ाम के तत्वावधान में 18 अक्तूबर से इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 20 हजार रुपये, उप विजेता को 15 हजार रुपये, तीसरे व चौथे नंबर पर आनेवाली टीमों को क्रमश: 10 हजार व पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. सभी मैच फोर एस क्लब बड़ाम के मैदान पर खेले जायेंगे. इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर रखी गयी है और प्रवेश शुल्क 1551 रुपये है. प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए 8603245866, 9905314366 या 8235806513 पर संपर्क किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट कल से
रांची. मारवाड़ी कॉलेज के तत्वावधान में 16 अक्तूबर से होनेवाले रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिये गये. टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले कॉलेज की टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में गोस्सनर कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, केसीबी बेड़ो, पीपीके बुंडू, एसजीएम कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement