जगन्नाथपुर थानेदार ने लिया मांगा पाहन का बयान हटिया: जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ने मंगलवार को पूर्व पार्षद और जमीन कारोबारी मांगा पाहन का बयान लिया. बयान में मांगा पाहन ने बताया कि उस गोली अपराधी राजू गोप ने चलायी थी. मांगा पाहन ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह बाइक चलाने वाले युवक को देख कर पहचान सकते हैं. लेकिन जब थानेदार ने पूछा कि उसका नाम क्या है. तब मांगा पाहन ने बताया कि वह नाम नहीं जानता है. जब थानेदार ने पूछा कि राजू गोप से पूर्व से विवाद की कोई वजह थी क्या. इस पर मांगा पाहन ने कहा कि राजू गोप के साथ पूर्व से कोई विवाद नहीं था. हालांकि जांच के दौरान पुलिस को जमीन से संबंधित एक विवाद के बारे पुलिस को जानकारी मिली है. जिसके संबंध में पुलिस गहराई से जांच कर रही है. उल्लेखनीय है पिछले आठ अक्तूबर को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट मोड़ के आगे बाइक सवार दो अपराधियों ने मांगा पाहन को गोली मार दी थी. मांगा को गंभीर अवस्था में पुलिस ने रिम्स में भरती कराया था. रिम्स से मांगा पाहन को गत सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया था.
BREAKING NEWS
राजू गोप ने ही चलायी थी पूर्व पार्षद मांगा पाहन पर गोली
जगन्नाथपुर थानेदार ने लिया मांगा पाहन का बयान हटिया: जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ने मंगलवार को पूर्व पार्षद और जमीन कारोबारी मांगा पाहन का बयान लिया. बयान में मांगा पाहन ने बताया कि उस गोली अपराधी राजू गोप ने चलायी थी. मांगा पाहन ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह बाइक चलाने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement