डीआरएम ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संजय सेठ के नेतृत्व में डीआरएम दीपक कश्यप से मिला. साथ ही रेलवे की समस्याओं पर विचार विमर्श किया. प्रतिनिधिमंडल ने हटिया स्टेशन से बिरसा चौक तक सड़क निर्माण कराने के साथ एलइडी लाइट लगाने का आग्रह किया. डीआरएम ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार है. इसे रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइट भी लगाने का काम शुरू किया जायेगा. नगड़ी स्थित रेलवे ब्रिज के संबंध में डीआरएम ने बताया कि राज्य सरकार से एप्रोच रोड की मांग की गयी है. एप्रोच रोड़ मिलते ही काम पूरा किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने बिरसा चौक के फाटक पर पुल निर्माण कराने, नया सराय स्थित लोहरदगा फाटक के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, हटिया डीआरएम कार्यालय के समीप बाजार में सफाई और लाइट लगाने, हटिया स्टेशन पर व्यापक सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार जायसवाल, पंकज वर्मा, अरुण पांडेय, त्रिपुरारी शर्मा, अजय मोदी, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार साहु, ललन सिंह शामिल थे.
हटिया स्टेशन से बिरसा चौक तक होगी सड़क की मरम्मत
डीआरएम ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संजय सेठ के नेतृत्व में डीआरएम दीपक कश्यप से मिला. साथ ही रेलवे की समस्याओं पर विचार विमर्श किया. प्रतिनिधिमंडल ने हटिया स्टेशन से बिरसा चौक तक सड़क निर्माण कराने के साथ एलइडी लाइट लगाने का आग्रह किया. डीआरएम ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement