13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्ड के पुराने कार्यालय में शिफ्ट हुआ सामान

निदेशक, उप निदेशक के सामान अब भी पड़े हैं साउथ कैंपस मेंप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास, पंचायती राज व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी के आदेश के दो दिन बाद भी सर्ड कार्यालय पुरानी जगह पर ठीक से शिफ्ट नहीं हो सका है. विभाग के टेबल-कुरसी आदि पुराने जगह पर लाकर रखे गये हैं. धीरे-धीरे सामान शिफ्ट […]

निदेशक, उप निदेशक के सामान अब भी पड़े हैं साउथ कैंपस मेंप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण विकास, पंचायती राज व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी के आदेश के दो दिन बाद भी सर्ड कार्यालय पुरानी जगह पर ठीक से शिफ्ट नहीं हो सका है. विभाग के टेबल-कुरसी आदि पुराने जगह पर लाकर रखे गये हैं. धीरे-धीरे सामान शिफ्ट हो रहा है, पर निदेशक व उप निदेशक के कार्यालय का सामान अब भी साउथ कैंपस (काजू बगान) में ही है. उसे यहां शिफ्ट नहीं किया जा सका है. मंत्री ने सर्ड कार्यालय को हर हाल में सोमवार को शिफ्ट करने का आदेश दिया था, पर ऐसा नहीं हुआ. एक ही दिन में साउथ कैंपस चला गया थासर्ड निदेशक के आदेश पर सर्ड कार्यालय को नॉर्थ कैंपस से एक ही दिन में साउथ कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया था. शिफ्ट करने में इतनी तेजी दिखायी गयी, कि किसी को पता चलता, तब तक सारे सामान शिफ्ट हो गये थे. सुबह से लेकर शाम तक सारे सामान को ले जाया गया था. यहां से सामान खाली करके ताला भी जड़ दिया गया था. नहीं हो पा रहा है कामसर्ड कार्यालय को स्थानांतरित करने के मामले को लेकर ऑफिस में कुछ काम नहीं हो पा रहा है. करीब एक सप्ताह से यहां यही स्थिति है. कर्मी काम नहीं कर पा रहे हैं. पहले तो साउथ कैंपस से नॉर्थ कैंपस में दफ्तर ले जाया गया. वहां अभी तक कार्यालय व्यवस्थित भी नहीं किया गया है, क्योंकि वहां ऑफिस के लिए पर्याप्त सेट-अप नहीं है. अब इसे वापस पुराने जगह पर ले जाना है, तो फिर से सामान बांधना शुरू हुआ. हालांकि सारा सामान ऐसे ही पड़ा है, उसे वापस शिफ्ट करने में ज्यादा मशक्कत की जरूरत भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें