18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ व अनंत प्रताप से पूछताछ

रांची: सीबीआइ ने हार्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह और अनंत प्रताप देव से पूछताछ की. दोनों विधायकों के ठिकानों पर चार अप्रैल 2013 को छापेमारी हुई थी. हार्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान सीबीआइ ने पूछताछ के लिए इन दोनों विधायकों को नोटिस भेजा था. इसके आलोक में गुरुवार […]

रांची: सीबीआइ ने हार्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान कांग्रेस विधायक सौरभ नारायण सिंह और अनंत प्रताप देव से पूछताछ की.

दोनों विधायकों के ठिकानों पर चार अप्रैल 2013 को छापेमारी हुई थी. हार्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान सीबीआइ ने पूछताछ के लिए इन दोनों विधायकों को नोटिस भेजा था. इसके आलोक में गुरुवार को दोनों विधायक सीबीआइ के दफ्तर में हाजिर हुए.

सीबीआइ अधिकारियों ने विधायकों से अलग-अलग करीब चार घंटे तक पूछताछ की. विधायकों ने उनकी आमदनी के स्नेतों और चल एवं अचल संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गये. इसके अलावा राज्यसभा में उनके द्वारा दिये गये वोट और चुनाव में पार्टी के दिशा निर्देश से जुड़े सवाल भी पूछे गये.

विधायकों ने चल एवं अचल संपत्तियों से जुड़े सवालों में से कुछ के जवाब दिये. जबकि कुछ का जवाब बाद में देने की बात कही. कांग्रेस के इन दोनों विधायकों के ठिकानों पर हार्स ट्रेडिंग-2012 की जांच के दौरान भी छापेमारी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें