रांची. टेंडर हार्ट स्कूल में मंगलवार को बाल अत्याचार के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें यूनिसेफ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष जॉब जकारिया ने आधुनिक समाज में फैली अव्यवस्था, अन्याय, उत्पीड़न और अन्य बुराइयों के प्रति कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को जागरूक किया. उन्होंने समाज और बच्चों के विकास पर टेलीविजन, कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में बाल अत्याचार के खिलाफ अभी तक कोई आवाज नहीं उठी है. एक भी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई है. झारखंड में ऐसा नहीं है कि बच्चे होटल या रेस्तरां में काम नहीं कर रहे हैं.
बाल मजदूरी यहां करवायी जाती है. बच्चे यौन शोषण के शिकार भी होते हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाती. इसका कारण है कि लोगों में जागरूकता की कमी है. बच्चों को भी यह अधिकार है कि वे किसी अत्याचार को न सहें. इसके खिलाफ आवाज उठायें. इस अवसर पर पूर्व झारखंड पुलिस अधिकारी विनीत ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी. बच्चों के सहायतार्थ एक हेल्पलाइन नंबर 887744444 भी जारी किया गया.