रांची: झारखंड बिजली सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार लाने के लिए झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की भूमिका खत्म करके ग्रामीण फ्रेंचाइजी योजनाएं शुरु करने की तैयारी है.
मुख्य सचिव आर एस शर्मा ने बताया, ‘‘रांची और जमशेदपुर के लिए पहले ही फ्रेंचाइजी चुन लिए गए हैं. ग्रामीण फ्रेंचाइजी योजना के तहत 37 सब-डिवीजनों में से 12 के लिए भी फ्रेंचाइजी चुन लिए गए हैं.’’मुख्य सचिव ने कहा कि धीरे-धीरे इस योजना का दायरा पूरे राज्य में बढ़ाया जाएगा.
बिजली क्षेत्र में स्थिति सुधारने के लिए बिजली उत्पादन, वितरण और संचरण की जिम्मेदारी से झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को मुक्त कर दिया गया है. सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को चार संस्थाओं- झारखंड विद्युत उत्पादन लिमिटेड, झारखंड विद्युत वितरण लिमिटेड, झारखंड विद्युत संचरण लिमिटेड में बांट दिया गया.