बाघमारा : इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री व ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि झारखंड में राजद से गंठबंधन होना तय है, लेकिन झामुमो के साथ संताल परगना की छह सीटों पर तकरार के कारण अभी कुछ तय नहीं हो पाया है़.
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा कि पार्टी अपना प्रत्याशी देगी, लेकिन उम्मीदवार कौन होगा, यह आलाकमान तय करेगा. उन्होंने कहा कि बाघमारा ही नहीं, धनबाद के किसी भी कोने में बिजली की कटौती नहीं होगी, क्योंकि डीवीसी को 200 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. और दो सौ करोड़ शीघ्र भुगतान होगा. मौके पर लगनदेव यादव, बसपा नेता जेके झा, डॉ अंबिका प्रसाद सिंह, केबी अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, बैजनाथ यादव आदि मौजूद थे.