14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्ध जीतने का कौशल नहीं चीन की सेना में

पीएलए की रिपोर्ट-40 खामियां गिनायी सेना के मुखपत्र ने-23 लाख सैनिक और सैन्यकर्मी है चीन मेंएजेंसियां, शंघाईचीन की सेना भले दुनिया की सबसे बड़ी सेना हो, लेकिन वह युद्ध जीतने का कौशल नहीं जानती. यह किसी और ने नहीं, चीन की सेना के मुखपत्र में रविवार को छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है. अखबार […]

पीएलए की रिपोर्ट-40 खामियां गिनायी सेना के मुखपत्र ने-23 लाख सैनिक और सैन्यकर्मी है चीन मेंएजेंसियां, शंघाईचीन की सेना भले दुनिया की सबसे बड़ी सेना हो, लेकिन वह युद्ध जीतने का कौशल नहीं जानती. यह किसी और ने नहीं, चीन की सेना के मुखपत्र में रविवार को छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है. अखबार के प्रथम पृष्ठ पर सेना से मिले दस्तावेज के आधार पर छपी इस रिपोर्ट में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की सैन्य इकाइयों की 40 खामियों के बारे में बताया गया है.सेना के मुखपत्र ने कहा है कि चीन को ‘शांति की बीमारी’ से बाहर निकलना होगा. इसी शांति के कीड़े की वजह से सेना की तैयारियां कमजोर पड़ गयी हैं. पत्र ने कहा है कि विदेशी सैन्य बलों के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास के दौरान सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों और अधिकारियों की खामियां सामने आयीं. इसे जल्द से जल्द दूर करना होगा.पीएलए मुख्यालय के एक स्टाफ के हवाले से अखबार ने कहा है कि यदि चीन की सेना के युद्ध कौशल की खामियों को दूर नहीं किया गया, तो दुनिया की सबसे बड़ी सेना युद्ध में हर मोरचे पर नाकाम साबित होगी. ज्ञात हो कि चीन को सुपर पावर बनाने और जल, थल और वायु में प्रभुत्व स्थापित करने का सपना देख रहे राष्ट्रपति शी जिनपिंग 23 लाख सैनिकों और सैन्यकर्मियों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रहे हैं. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि चीन ने स्टील्थ जेट विकसित करने के साथ एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें