फोटो : अमित दास – सीआरपीएफ की 75वीं वर्षगांठ पर रन फॉर यूनिटी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि सीआरपीएफ देश का बेहतरीन बल है जो देश के कोने-कोने में है. अभी झारखंड मंे सीआरपीएफ वामपंथी उग्रवाद की समस्या से निबटने के लिए झारखंड पुलिस के साथ सघन अभियान चला रहा है. उग्रवादियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. वे सीआरपीएफ की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को धुर्वा मैदान में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ उग्रवादी बाध्य होकर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं. आनेवाले समय में झारखंड से वामपंथ उग्रवाद का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा. झारखंड में शहीद जवानों के सम्मान में शहीद मेमोरियल बनाया जायेगा. आरके मिश्रा (आइजी, सीआरपीएफ, झारखंड सेक्टर) ने कहा कि सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को मध्य प्रदेश के नीमच में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी. आजादी केबाद इसका नामकरण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किया गया. इसका इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है. सीआरपीएफ के जवानों ने 1959 में लद्दाख में चीनी सेना को पीछे ढकेल दिया था. 1965 में गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार एवं टॉक चौकियों पर पाकिस्तानी सेना के आक्रमण को विफल कर दिया. जवानों ने संसद भवन, अक्षरधाम और अयोध्या पर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. कमांडेंट केके पांडे ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं. जरूरत पड़ने पर किसी भी हमले का डट कर मुकाबला करने को तैयार हैं. इस अवसर पर उषा किरण कंडुलना, राजीव राय, डॉ विनोद शुक्ला आदि मौजूद थे. रन फॉर यूनिटी इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. यह धुर्वा गोलचक्कर, संत थॉमस स्कूल, स्टेडियम रोड होते हुए गोल चक्कर पहुंचा. शहीद हीरा कुमार झा ट्रॉफी त्रिलोकिया बैथिया, शहीद बैजनाथ किस्को ट्रॉफी लौरेंस टोपनो और शहीद बाबूलाल पटेल ट्रॉफी सी मोटूमारियप्पन को दिया गया. स्कूली छात्र प्रतियोगिता में शहीद प्रदीप कुमार ट्रॉफी संजीत कुमार (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर), शहीद सुखदेव सिंह ट्रॉफी प्रेमदीप (योगदा सतसंग) और शहीद मुकेश बुनकर ट्रॉफी पारितोष कुमार रॉय (डीएवी धुर्वा) दिया गया. दौड़ में शामिल चार लड़कियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें श्रुति, दिव्या भारती, अपेक्षा व स्नेहा कुमारी शामिल थीं.
BREAKING NEWS
झारखंड में बनेगा शहीद मेमोरियल : सीएस
फोटो : अमित दास – सीआरपीएफ की 75वीं वर्षगांठ पर रन फॉर यूनिटी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि सीआरपीएफ देश का बेहतरीन बल है जो देश के कोने-कोने में है. अभी झारखंड मंे सीआरपीएफ वामपंथी उग्रवाद की समस्या से निबटने के लिए झारखंड पुलिस के साथ सघन अभियान चला रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement