रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा नदी से गत आठ मई को पुलिस ने जिस 22 वर्षीय युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी, उस मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात छोटू नामक एक युवक को हिरासत में लिया है.
छोटू नामकुम का रहनेवाला है. युवक के अनुसार युवती का नाम रानी था और वह चुटिया की रहनेवाली थी. वह युवती से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन युवती बाद में दूसरे युवक से प्यार करने लगी. इस वजह से उसने सिर काट कर युवती की हत्या कर दी और शव लटमा नदी में फेंक दिया.
इधर, युवक के बयान के बाद पुलिस ने रानी के परिजनों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों से संपर्क नहीं हो सका. पुलिस छोटू को लेकर शुक्रवार को घटना स्थल जायेगी, जहां से युवती का शव बरामद किया था. युवती का सिर अभी भी गायब है.