14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमेश्वर के साथ संबंध परिपक्व करें

रांची: एसेंबली ऑफ गॉड चर्च व इंडिया बाइबल लिट्रेचर द्वारा मसीही पास्टर्स के लिए चार दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अंतिम दिन मुख्य वक्ता विक्टर टोर्स ने पास्टर्स को परमेश्वर के साथ अपना संबंध परिपक्व करने, उनके कार्यो में दृढ़ता से आगे बढ़ने और उनसे मिले दर्शन को मजबूती से धारण करने पर बल […]

रांची: एसेंबली ऑफ गॉड चर्च व इंडिया बाइबल लिट्रेचर द्वारा मसीही पास्टर्स के लिए चार दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अंतिम दिन मुख्य वक्ता विक्टर टोर्स ने पास्टर्स को परमेश्वर के साथ अपना संबंध परिपक्व करने, उनके कार्यो में दृढ़ता से आगे बढ़ने और उनसे मिले दर्शन को मजबूती से धारण करने पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि ईश्वर की वाणी को सुनें और पवित्रत्मा की मदद से ईश्वर के कार्य पूरा करें. इंडिया बाइबल लिट्रेचर के कार्यकारी निदेशक डॉ ई वेलायदम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

वर्ल्ड मिशनरी असिस्टेंस प्लान वर्ल्ड मैप के तहत एजी चर्च स्कूल डेला टोली में आयोजित सेमिनार के दौरान पास्टर फ्रैंक पेरिस ने धर्मसेवकों को आत्मिक प्रगति के उपाय बताये. रेव्ह जॉन सामुएल स्वैन, एजी चर्च के पास्टर जॉन टोप्पो, इंडिया बाइबल लिट्रेचर के नॉर्थ इंडिया डाइरेक्टर रेव्ह जॉन सामुएल स्वैन, पास्टर शांति प्रकाश कच्छप. पास्टर सिलास कुजूर, पास्टर अभिषेक सरकार, पास्टर ज्योति प्रकाश, अरुण केरकेट्टा, पास्टर प्रवीण पंडित, पास्टर जीत सिंह सहित चार सौ पास्टर्स शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें