रांची: तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन पर गाड़ीखाना निवासी व्यवसायी कामख्या सिंह को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में कामख्या सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस घटना के बाद कामख्या सिंह समेत पूरा परिवार सहमा हुआ है. श्री सिंह ने धमकी के बाद पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
कामख्या सिंह के मुताबिक वह 11 जून की रात घर में थे. उसी वक्त उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को तोरपा का विधायक पौलूस सुरीन बताया. बातचीत के क्रम में ही विधायक ने कामख्या सिंह को किसी शमी नामक व्यक्ति की जमीन पर काम नहीं करने का निर्देश दिया और उन्हें विधानसभा स्थित अपने आवास में मिलने को कहा.
बात के दौरान ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. बताया जाता है कि पौलुस सुरीन ने कामख्या सिंह के पास अपने दो लोगों को भी भेजा था, ताकि जमीन के मामले में समझौता हो सके.